Sukma Micro Watershed Sachiv Bharti 2025 : सुकमा माईक्रोवाटरशेड सचिव भर्ती 2025

By
Last updated:
Follow Us

Sukma Micro Watershed Sachiv Bharti 2025 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलग्रहण विकास घटक-2.0 अंतर्गत WC स्तर पर संविदा भर्ती में कुल 02 माईक्रोवाटरशेड सचिव संविदा पद हेतु आवेदन आंमत्रित किया जाता है। आवेदित पदो के संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.sukma.gov.in पर अपलोड की गई है तथा कार्यालय कलेक्टर के सूचना पटल में भी अवलोकन किया जा सकता है। आवेदक दिए गए निर्धारित प्रारूप में ही अंतिम तिथि दिनांक 24/01/2025 सायं 05:30 बजे तक कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला-सुकमा (छ.ग.) पिन कोड – 494111 में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं

रिक्त पद का विवरण

पद का नाम – माईक्रोवाटरशेड सचिव

कुल पदों की संख्या – 2 पद

 

शैक्षणिक योग्यता-

12वी पास माईक्रोवाटर शेड क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम/ग्राम पंचायत का निवासी एवं कम्प्यूटर में अनुभव को प्राथमिकता दी जावेगी। अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates क्या है

आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 15/01/2025
आवेदन की अंतिम तिथि : 24/01/2025
माध्यम : Offline

आयु सीमा

अभ्यर्थियों की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए।अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।

 

आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

आवेदक दिए गए निर्धारित प्रारूप में ही अंतिम तिथि दिनांक 24/01/2025 सायं 05:30 बजे तक कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला-सुकमा (छ.ग.) पिन कोड- 494111 में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।आवेदन पत्र बंद लिफाफे में कार्यालय उप संचालक कृषि, जिला सुकमा (छ.ग.) में प्राप्त होने के अंतिम तिथि 24.01.2025 को कार्यालयीन समय सायं 05.30 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होकर / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी आवेदन स्वीकार किये जावेगें। समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रो पर विचार नही किया जावेगा।

विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाइट

Rahul

नमस्कार! मैं राहुल cgerojgar.com का लेखक, 7 साल से छत्तीसगढ़ समाचार शिक्षा विभाग और न्यूज़ मीडिया में काम कर रहा हूं। मुझे समाचार और Latest JOB News से जुड़ी ताजातरीन और विश्वसनीय खबरें शेयर करना बहुत पसंद है।

For Feedback - allgknews@gmail.com

Leave a comment