CG Rojgar Panjiyan Renewal: छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन नवीनीकरण कैसे करें

By
Last updated:
Follow Us

CG Rojgar Panjiyan Renewal : छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन अब ऑनलाइन के माध्यम से किया जाता है तो स्पष्ट है कि आप नवीनीकरण का काम भी ऑनलाइन कर सकते हैं वह भी आसान तरीका से वह भी घर बैठे तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र खोल ले उसे पर सर्च करें यह erojgar.cg.gov.in सर्च करने के बाद आपको एक छत्तीसगढ़ सरकार का ऑफिशियल वेबसाइट erojgar.cg.gov.in दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें उसमें नवीनीकरण का ऑप्शन रहेगा उसे पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपको एक नया इंटरफेस दिखाई देगा इसने इंटरफेस में आप अपना पुराना पंजीकृत क्रमांक डालें और जो जो जानकारी मांग रहे हैं उसे दर्ज करें इस प्रकार से आप छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन को नवीनीकरण कर सकते हैं

 

 

Rahul

नमस्कार! मैं राहुल cgerojgar.com का लेखक, 7 साल से छत्तीसगढ़ समाचार शिक्षा विभाग और न्यूज़ मीडिया में काम कर रहा हूं। मुझे समाचार और Latest JOB News से जुड़ी ताजातरीन और विश्वसनीय खबरें शेयर करना बहुत पसंद है।

For Feedback - allgknews@gmail.com

Leave a comment