Rajnandgaon Court Bharti 2025 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दिशा-निर्देश के परिपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव, जिला राजनांदगांव (छ०ग०) के अंतर्गत कार्यालय, लीगल एड डिफेंस कौसिंल सिस्टम हेतु रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत राजनांदगांव में क्लर्क & भृत्य (डाटा एंट्री ऑपरेटर) के लिए कार्यालय सहायक और कार्यालय भृत्य के पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियो से निर्धारित प्रारूप में आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया है |
Rajnandgaon Court Bharti 2025 Details Notification
संस्था का नाम | जिला एवं सत्र न्यायालय Rajnandgaon |
पद का नाम | क्लर्क & भृत्य, डाटा एंट्री ऑपरेटर |
पद संख्या | 04 |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑफलाइन |
कैटेगरी | संविदा नौकरी |
नौकरी स्थान | राजनांदगांव |
विभागीय वेबसाइट | Rajnandgaon.dcourts.gov.in |
महत्त्वपूर्ण तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 24/01/2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 25/02/2025 |
पदों का विवरण
पद का नाम | पद संख्या |
क्लर्क & भृत्य | 02 |
डाटा एंट्री ऑपरेटर | 02 |
कुल | 04 |
सैलरी कितना है
पद का नाम | वेतन |
---|---|
कार्यालय भृत्य | 10,000/- |
डाटा एंट्री ऑपरेटर | 14,000/- |
Rajnandgaon Court Vacancy 2025
शैक्षणिक योग्यता
पदों के अनुसार सभी का योग्यता अलग अलग है आवेदन करने से पहले एक बार विभागीय विज्ञापन देखे
(1) भृत्य (Peon)
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण हो । 5th pass से अधिक योग्यातधारी अभ्यार्थियों के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
(2) रिसेप्शनिस्ट-सह-डेटा एंट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट) पद के लिये-
अ- वेतन क्लास-बी संविदा एकमुश्त 14,000/- रूपये मासिक
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण ।
- उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल की दक्षता होना चाहिये
- शब्द एवं डेटा प्रसंस्करण क्षमताएं होनी चाहिये।
- दूरसंचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स, मशीनें, स्वीचबोर्ड आदि) पर काम करने की क्षमता होनी चाहिये।
- कम्प्यूटर में अच्छी टायपिंग स्पीड की दक्षता होनी आवश्यक है।
ब- शैक्षणिक योग्यता –
1 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण। (Educational Qualification: Graduation).
2. उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल की दक्षता होना चाहिये। (Excellent verbal and written communication skills).
3. शब्द एवं डेटा प्रसंस्करण क्षमताएं होनी चाहिये। (Word and data processing abilities).
4. दूरसंचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स, मशीनें, स्वीचबोर्ड आदि) पर काम करने की क्षमता होनी चाहिये। (The ability to work tele-communication systems (telephones, fax, machines, switch boards etc.).
5. कम्प्यूटर में अच्छी टायपिंग स्पीड की दक्षता होनी आवश्यक है। (Proficiency with good typing speed). किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाण पत्र के साथ एम.एस. वर्ड तथा इंटरनेट न्यूनतम ज्ञान।
आयु सीमा
- आयु एवं पात्रता (रिसेप्शनिस्ट-सह-डेटा एंट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) एवं कार्यालय मृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट)
- (1) रोजगार कार्यालय में पंजीयन जीवित हो (कार्यरत शासकीय सेवकों को छूट होगी)।
- (अ)-कोई भी उम्मीद्वार, जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के पात्र नहीं होगा।
- (ब)- कोई पुरूष उम्मीदवार जिसकी एक से अधिक पत्नी जीवित है और कोई भी महिला उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पत्नी जीवित हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिये पात्र नहीं होगा, परंतु यदि शासन को इस बात का समाधान हो जाये कि ऐसा करने के विशेष कारण हैं, तो वह ऐसे अभ्यर्थी को इस नियम के प्रवर्तन से छूट दे सकेगा।
आवेदन कैसे करे
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 25-02-2025 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव, ए०डी०आर० भवन, जिला न्यायालय परिसर, राजनांदगांव (छ०ग०), में रखे ड्रॉप बॉक्स पर कार्यालयीन कार्य दिवस पर डाले जा सकेंगे। पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। दिनांक 25-02-2025 की संध्या 05:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |