Jashpur Jila Panchayat Bharti 2025 | जशपुर जिला पंचायत विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती 2025

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर संविदा नियुक्ति के विभिन्न पद हेतु आवेदन दिनांक 10.03.2025 से दिनांक 27.03.2025 तक सायं 5.00 बजे तक कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर, जिला-जशपुर (छ.ग.) पिन 496331 के पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किये जाते हैं। सीधे अथवा ई-मेल के माध्यम से एवं निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

संस्था का नामकार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला जशपुर (छ.ग.)
पद का नामलेखा सह एम.आई.एस. सहायक,विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक और भृत्य
पदों की संख्या09
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडofline
नौकरी स्थानजशपुर (छ.ग.)
अंतिम तिथि27.03.2025
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://cghealth.nic.in
https://www.jashpur.nic.in

योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातकोत्तर / समकक्ष उपाधि।

भृत्य पद हेतु

  • शिक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण
  • अनुभव न्यूनतम एक वर्ष का भृत्य का अनुभव अनिवार्य (शासकीय / अर्द्धशासकीय /शासकीय वित्त पोषित/शासन से अनुदान प्राप्त गैर शासकीय संस्था से अनुभव)।

सैलरी कितना है

पद का नामसैलरी
विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक39,875/-
क्षेत्रीय समन्वयक26,490/-
लेखा सह एम.आई.एस. सहायक23,350/-
भृत्य14,400/-

Jashpur Jila Panchayat Vacancy 2025

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर
टेलीग्राम लिंकक्लिक हियर

साक्षात्कार / लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा के पूर्व निम्न दस्तावेजों की मूल प्रति की जांच की जाएगी। इसमें सही पाए जाने पर ही साक्षात्कार / लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा देने हेतु अभ्यर्थी पात्र होंगे। अभ्यर्थियों को
निम्न दस्तावेजों की एक-एक स्व प्रमाणित प्रतिलिपि के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगाः-

  • 8 वीं अंकसूची (मृत्य पद हेतु)
  • 10 वीं अंकसूची / जन्म प्रमाण पत्र।
  • स्नातक/स्नातकोत्तर / अन्य निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के समस्त वर्षों की अंकसूची।
  • संबंधित डिग्री।
  • छत्तीसगढ़ के निवासियों हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)।
  • पहचान पत्र। (आधार कार्ड/वोटर आई.डी./ पेन कार्ड/ड्राईविंग लाईसेंस आदि जिसमें अभ्यर्थी का
  • नाम, पता, फोटो हो)।
  • अनुभव प्रमाण-पत्र।
  • अनापत्ति प्रमाण-पत्र।
  • नियुक्ति आदेश।
  • बैंक स्टेटमेंट/ पासबुक ।
  • अन्य संबंधित दस्तावेज (यदि लागू हो तो)।

Leave a comment