CGPSC Mining Inspector Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ खनिज साधन विभाग 35 पदों पर भर्ती 2025

CGPSC Mining Inspector Vacancy 2025- खनिज साधन विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने खनि निरीक्षक के रिक्त 35 पदों पर भर्ती के लिए विभागीय विज्ञापन के साथ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। CGPSC Bharti 2025 वैकेंसी की सभी जानकरी निचे दी गई है। CGPSC Online Form 2025

सूचना! खनिज साधन विभाग अंतर्गत CGPSC द्वारा वर्ष 2022 में इसका विज्ञापन जारी किया गया था शैक्षणिक योग्यता विवाद के कारण स्थगित किया गया था। जिसे अब पुनः प्रारम्भ किया गया है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन जल्द से जल्द करें।

CGPSC खनिज साधन विभाग भर्ती 2025 की सामान्य जानकरी

विभाग का नामखनिज साधन विभाग
परीक्षा विभाग का नामछ.ग. लोक सेवा आयोग (CGPSC)
पद का नामखनि निरीक्षक
पदों की संख्या35
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
जॉब लेवलराज्य स्तरीय
नौकरी श्रेणीसरकारी नौकरी
कैटेगरीCg Govt Jobs
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
कौन आवेदन कर सकता है?छत्तीसगढ़ निवासी
ऑफिसियल वेबसाइटpsc.cg.gov.in
 विभागीय विज्ञापनडाउनलोड

महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि03 अप्रैल 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि02 मई 2025
फॉर्म सुधारने (Correction) की तिथि03 से 05 मई 2025
लिखित परीक्षा दिनांकcomin soon
प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी दिनांकcomin soon

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

CGPSC Mining Inspector में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इस लिंक का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।

परीक्षा दिनांक लिंकक्लिक करें
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंकक्लिक करें
रिजल्ट डाउनलोड लिंकक्लिक करें

आयु सीमा (Age Limit)

Mining Inspector Age Limit:- खनि निरीक्षक के लिए आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए।

पद का नामआयु सीमा
21 वर्ष40 वर्ष

प्रतिमाह वेतन (Salary)

Mining Inspector Salary:- खनि इंस्पेक्टर में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

पद का नामप्रतिमाह वेतन
खनि निरीक्षक₹28,700/- से ₹56,100/-

आवेदन शुल्क (Application Fee)

Application Fee:- खनि निरीक्षक की ऑनलाइन आवेदन फीस छत्तीसगढ़ निवासियों के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क रखा गया है।

आवेदन शुल्क
सामान्यओबीसीएससी / एसटी
₹0/-₹0/-₹0/-

पद डिटेल्स (Vacancy Details)

पदों का नामपदों की संख्या
खनि निरीक्षक35
कुल पद35

शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
खनि निरीक्षकभू-विज्ञान सहित विज्ञान में स्नातक (बेचलर डिग्री) उत्तीर्ण अथवा माइनिंग इंजीनियरिंग में स्नातक उपाधि।

ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है Cg Mining Inspector Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

नया रजिस्ट्रेशनक्लिक करें
लॉगिन लिंकक्लिक करें
notisडाउनलोड

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment