CG Ayush Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ आयुष विभाग में 175 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी

By
Last updated:
Follow Us
CG Ayush Recruitment 2025: राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियो /कार्यक्रमों के तहत स्वीकृत कार्यालय राज्य आयुष सोसाइटी के अधीनस्थ संस्था / जिलो में संविदा सा आधार पर एम.पी.डब्ल्यू. (आयुष-आयुर्वेद ) – 123 पद , एम.पी.डब्ल्यू (आयुष होम्योपैथी )-24 पद , एम. पी.डब्ल्यू (आयुष -यूनानी )-9 पद एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता – 19 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियो से निर्धारित तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया है |

रिक्त पद का विवरण

पद का नाम – एम.पी.डब्ल्यू , आयुर्वेद , होम्योपैथी , यूनानी , स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित विभिन पद

एम.पी.डब्ल्यू आयुर्वेद – 123
एम.पी.डब्ल्यू होमियोपैथी – 24
एम.पी.डब्ल्यू यूनानी – 9
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता – 19

कुल पदों की संख्या – 175 पद

 

शैक्षणिक योग्यता-

एम.पी.डब्ल्यू आयुर्वेद
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वी या स्नातक पाठ्यक्रम का प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण
किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से पंचकर्म में न्यूनतम एक वर्षीय प्रशिक्षण कोर्स उत्तीर्ण अथवा
किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से आयुर्वेद कंपाउंडर प्रशिक्षण कोर्से उत्तीर्ण अथवा
डी.फार्म आयुर्वेद उत्तीर्ण |
एम.पी.डब्ल्यू होमियोपैथी
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वी या स्नातक पाठ्यक्रम का प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण |
किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से होम्कंयोपैथी पाउंडर प्रशिक्षण कोर्से उत्तीर्ण
एम.पी.डब्ल्यू यूनानी
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वी या स्नातक पाठ्यक्रम का प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण |
किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से यूनानी पाउंडर प्रशिक्षण कोर्से उत्तीर्ण
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता
1.हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी एवं शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का न्यूनतम 01 वर्ष का प्रशिक्षण

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates क्या है

आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 17/01/2025
आवेदन की अंतिम तिथि : 03/02/2025
माध्यम : Offline

आयु सीमा

अभ्यर्थियों की आयु 18 से 65 वर्ष होनी चाहिए।अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।

 

आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

इच्छुक अभ्यार्थी विज्ञापन के सह आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न है जिसे भर कर साथ मेंअवश्यक दस्तावेज सहित लिफाफे में भर कर दिनांक 03/02/2025 शाम 5:00 बजे तक , बंद लिफाफे में जिस पर आवेदित पद का नाम एवं वर्ग लिखा हो पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुष , इंद्रावती भवन तृतीय तल, ब्लाक – 1 अटल नगर नवा रायपुर छ०ग० 492018 के पते पर भेजना है

विभागीय विज्ञापन

विभागीय वेबसाइट

Rahul

नमस्कार! मैं राहुल cgerojgar.com का लेखक, 7 साल से छत्तीसगढ़ समाचार शिक्षा विभाग और न्यूज़ मीडिया में काम कर रहा हूं। मुझे समाचार और Latest JOB News से जुड़ी ताजातरीन और विश्वसनीय खबरें शेयर करना बहुत पसंद है।

For Feedback - allgknews@gmail.com

Leave a comment