CG Open school time table 2025: ओपन स्कूल की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा की समय सारणी जारी 2025

By
Last updated:
Follow Us

CG Open school time table 2025: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा संचालित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा 26 मार्च से प्रारंभहोगी। शुरुआत कक्षा 12वीं की परीक्षा से होगी। परीक्षाएं 21 अप्रैल तक चलेंगी। राज्य ओपन स्कूल ने इस साल की पहली मुख्य परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है। जिसके अनुसार कक्षा 12वीं की परीक्षा 26 मार्च से 21 अप्रैल तथा 10वीं की परीक्षा 27 मार्च से प्रारंभहोकर 17 अप्रैल तक होगी।

परीक्षा का समय प्रातः 8.30 बजे से 11.45 बजे तक निर्धारित किया गया है। ओपन स्कूल द्वारा जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा के दौरान शासन द्वारा यदि कोई अवकाश अथवा स्थानीय घोषित किया जाता है तो भी अवकाश परीक्षाएं यथावत संचालित होंगी। प्रायोगिक परीक्षा 21 अप्रैल तक केन्द्र में ही आयोजित की जाएगी। 12वीं की सैद्धांतिक परीक्षा के दिन 10वीं की प्रायोगिक परीक्षा और 10वीं की सैद्धांतिक परीक्षा के दिन 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा ली जा सकती है। विद्यार्थी परीक्षा से संबंधित समय सारणी समीपस्थ अध्ययन केन्द्र से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा समय सारणी ओपन स्कूल की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।

परीक्षा की समय सारणी – check here pdf

Official website – check here 

Rahul

नमस्कार! मैं राहुल cgerojgar.com का लेखक, 7 साल से छत्तीसगढ़ समाचार शिक्षा विभाग और न्यूज़ मीडिया में काम कर रहा हूं। मुझे समाचार और Latest JOB News से जुड़ी ताजातरीन और विश्वसनीय खबरें शेयर करना बहुत पसंद है।

For Feedback - allgknews@gmail.com

Leave a comment