CMHO Jashpur Recruitment 2025 : सीएम्एहओ जशपुर में विभिन्न 36 पदों पर भर्ती

CMHO Jashpur Recruitment 2025 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जिला जशपुर (छ.ग.) के अन्तर्गत रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक /०२/२०२८ शाम 05:00 बजे तक स्थान-कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-जशपुर (छ.ग.) पिन कोड-496331 में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। विज्ञापन संबंधी विस्तृत जानकारी, नियम एवं शर्तें तथा आवेदन प्रारूप हेतु अभ्यर्थी जिले के वेबसाईट www.jashpur.nic.in का अवलोकन कर सकते हैं।

रिक्ति का विवरण  CMHO Jashpur Recruitment 2025

पद का नाम

MO. AYUSH RBSK Male – 03

MO. AYUSH RBSK Female – 01

Block Account Manager – 01

Laboratory Technicians (BPHU) – 07

Secretarial Assistant – (NVBDCP) – 01

ANM – RBSK – 01

Community Nurse (NMHP) – 01

Social Worker – NMHP – 01

Laboratory Technicians (NHM)02

Junior Secretrial Assistant (Block) – 01Junior Secretrial Assistant (NPCDCS) – 01

Junior Secretrial Assistant (PHC) – 02Pharmacist – RBSK – 01

Counsellor – 01

Hospital Attendant (NPHCE) – 01

Ward Aaya – 01Staff Nurse (NBSU) – 04

Staff Nurse (SNCU) – 01

Nursing officer (Trauma & Emergency) DH & CHC – 05

कुल रिक्तियों की संख्या – 36 पद

 

शैक्षणिक योग्यता CMHO Jashpur Recruitment 2025

योग्यता संबंधी जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन को देखिए क्योंकि विभिन्न पोस्टों के लिए अलग-अलग योग्यता है

 

महत्वपूर्ण दिनांक CMHO Jashpur Recruitment 2025

आवेदन प्रारंभिक – 18-01-2025

आवेदन अंतिम -11-02-2025

आयु सीमा CMHO Jashpur Recruitment 2025

01 जनवरी 2025 को अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 64 वर्ष होना चाहिये। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जावेगी।

आवेदन फॉर्म कैसे भरे CMHO Jashpur Recruitment 2025

इक्षुक निर्धारित प्रारूप में आवेदन दिनांक 11/02/2025 को सायं 05 बजे तक स्थान-कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- जशपुर (छ.ग.) पिन कोड-496331 में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। इसके अलावा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जावेगा।

 

महत्वपूर्ण लिंक CMHO Jashpur Recruitment 2025

विभागीय विज्ञापन

 

Leave a comment