IREDA में जेनरल मैनेजर, सीए के पदों पर भर्ती; सैलरी 3 लाख

By
Last updated:
Follow Us

IREDA General Manager Post Bharti 2025 : भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्थान लिमिटेड (IREDA) में जेनरल मैनेजर समेत 63 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार IREDA की ऑफिशियल वेबसाइट ireda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जेनरल मैनेजर, चार्टर्ड अकाउंटेंट समेत पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

शैक्षणिक योग्यता :

मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय (सीए/सीएस/ एमबीए / लॉ आदि) में ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री। पदानुसार संबंधित विषय में 2 से 3 साल तक का अनुभव।

आयु सीमाः

न्यूनतम आयु सीमा 33 साल और अधिकतम 55 साल रखी गई है।

आवेदन शुल्कः

जेनरल के लिए 1000 रुपए, एससी/एसटी/पीडबल्यूडी / एक्स सर्विसमेन के लिए निःशुल्क है।

 

कैसे करें आवेदन:

ऑफिशियल वेबसाइट ireda.in पर जाएं। पोर्टल पर नाम, DOB समेत जरूरी क्रेडेंशयिल से रजिस्टर करें। पोस्ट सलेक्ट करें और जरूरी डिटेल्स भरें। एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस पे करें। प्रिव्यू लिंक चेक करें और फॉर्म समिट करें।

चयन प्रक्रिया:

इंटरव्यू के आधार पर होगी।

ऑफिशल वेबसाइट लिंक

ऑफिशल नोटिफिकेशन लिंक

 

Rahul

नमस्कार! मैं राहुल cgerojgar.com का लेखक, 7 साल से छत्तीसगढ़ समाचार शिक्षा विभाग और न्यूज़ मीडिया में काम कर रहा हूं। मुझे समाचार और Latest JOB News से जुड़ी ताजातरीन और विश्वसनीय खबरें शेयर करना बहुत पसंद है।

For Feedback - allgknews@gmail.com

Leave a comment