ITI Kawardha Guest Lecturer Bharti 2025

ITI Kawardha Guest Lecturer Bharti 2025 Notifications : Apply for 01 post, Salary upto Rs 40,000 – Check eligibility, last date and All Criteria

संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, छत्तीसगढ़ अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त संचालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थायें, क्षेत्रीय कार्यालय, दुर्ग क्षेत्र दुर्ग छत्तीसगढ़ के पत्र कमांक संसंप्र/क्षेका/दुर्ग/स्थाप/मेह. प्रव.अनु/953/ दुर्ग दिनांक 27/12/2024 के अनुसरण में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कवर्धा, जिला कबीरधाम में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध विभिन्न व्यवसायों विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2024 25 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 10/03/2025 को अपरान्ह 5:00 बजे तक है। स्पीड / पंजीकृत डाक के माध्यम से प्राप्त आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे। पदों की जानकारी शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएं एवं निर्धारित मापदंड एवं दिनांक निम्नानुसार है

Kawardha ITI Guest Lecturer Vacancy 2025 Notifications Details

संस्था का नामशासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कवर्धा
पद का नामकम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)
पदों की संख्या01
कैटेगरीनौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
अंतिम तिथि10/03/2025
विभागीय वेबसाइटKawardha.gov.in

शैक्षणिक योग्यता क्या है

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल या पुरानी ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो। अथवा
  • सम्बधित ट्रेड मे राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र | अथवा
  • राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र या समकक्ष | अथवा
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या डीओई (डीओईएसीसी) से ‘ए’ स्तर का प्रमाण पत्र या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से बीसीए / पीजीडीसीए प्रमाण पत्र उत्तीर्ण

आयु सीमा

2. आयु की गणना अनुबंध वर्ष दिनांक 01 जनवरी 2025 के अनुसार की जावेगी। 21 से 45 वर्ष होने चाहिये

सैलरी कितना है – 40,000 हजार तक

आवेदन कैसे करे ?

  • आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप, कार्यालय प्राचार्य, शास. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कवर्धा, ग्राम तारो, खैरबना जिला-कबीरधाम से प्राप्त किया जा सकता है, एवं आवेदन निर्धारित प्रारूप में केवल कार्यालय प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कवर्धा, ग्राम तारो, खैरबना जिला कबीरधाम पिन कोड-491995 को ही किया जाना है। लिफाफे के उपर व्यवयसाय/विषय एवं संस्था का नाम (जिस संस्था हेतु आवेदन किया जा रहा है) लिखना अनिवार्य है।
  • 2). आवेदन करने से पूर्व नियम एवं निर्देशों को भली भांति अवलोकन कर आवेदन प्रस्तुत करें। अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जाएंगे तथा इस संबंध में आवेदक को सूचना नहीं दी जाएगी।
  • 3). आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इसमें आरक्षण संबंधी कोई नियम लागू नहीं होगा एवं अवकाश की कोई पात्रता नहीं होगी।

आवेदन की अंतिम  तिथि 

प्रारंभिक तिथि20 फरवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि10 मार्च 2025
प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरान्त दावा-आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट www.Kawardha.gov.in में प्रकाशित किया जावेगा। इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थियों को अन्य किसी भी माध्यम से भर्ती संबंधी पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।

ITI Kawardha Guest Lecturer Vacancy 2025 Pdf Link

विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर

Leave a comment