केंद्रीय विद्यालय सुकमा में सत्र 2025-26 हेतु अंशकालीन / संविदा शिक्षकों के आवश्यकता अनुरूप विभिन्न रिक्त पदों हेतु केंद्रीय विद्यालय परिसर में चल-साक्षात्कार का आयोजन किया जाना है। इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आवेदन पत्र, पदों की न्यूनतम योग्यता एवं विस्तृत जानकारी हेतु के.वि. संगठन वेबसाइट https://www.kvsangathan.nic.in तथा विद्यालय की वेबसाइट https://sukma.kvs.ac.in/ का अवलोकन करें पदों के अनुसार साक्षात्कार की तिथि एवं अन्य विवरण निम्नानुसार |
पद का नाम – स्नातकोतर शिक्षक (PGT) स्नातकोतर शिक्षक (PGT) प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) कंप्यूटर अनुदेशक प्राथमिक शिक्षक खेलकूद प्रशिक्षक नर्स (केवल महिला अभ्यर्थी) स्पेशल एजुकेटर प्रशिक्षक (संगीत) प्रशिक्षक (कला)
केंद्रीय विद्यालय सुकमा में सत्र 2025-26 के लिए अंशकालीन संविदा शिक्षकों के भर्ती के लिए पैनल बनाने हेतु केंद्रीय विद्यालय सुकमा परिसर में चल-साक्षात्कार का आयोजन होना है। इच्छुक अभ्यार्थियो से अनुरोध है की आवेदन की प्रक्रिया, पदों की योग्यता एवं अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट https://sukma.kvs.ac.in/ का अवलोकन करे | चल-साक्षात्कार का आयोजन उल्लेखित तिथियों के अनुसार किया जायेगा (समय प्रातः 9:00 बजे से)
1. दिनांक 06.03.2025 (गुरुवार):- स्नात्तकोतर शिक्षक PGT (रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर विज्ञान, वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र ) प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक TGT (हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, एवं संस्कृत) एवं कंप्यूटर अनुदेशक
दिनांक 07.03.2025 (शुक्रवार):- प्राथमिक शिक्षक (PRT), PRT संगीत शिक्षक, खेल प्रशिक्षक/योगप्रशिक्षक, आर्ट्स एंड क्राफ्ट शिक्षक, नर्स, स्पेशल एजुकेटर |
आवेदन कैसे करे : विद्यालय वेबसाइट https://sukma.kvs.ac.in/ के Updates Section में उपलब्ध आवेदन पत्र को भर कर चल-साक्षात्कार के दिन प्रातः 9:00 से 11:00 बजे तक अपना पंजीकरण विद्यालय में उपस्थित होकर करवाएं | किसी अन्य माध्यम से किये गए आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे | एक से अधिक पदों के लिए आवेदन अलग-अलग करना होगा| चल-साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी समस्त मूल प्रमाणपत्रों, स्व सत्यापित छायाप्रतियां एवं 2 नवीनतम फोटो के साथ प्रातः 8:30 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें | चल-साक्षात्कार हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं है ।