Raipur District and Session Court Office Assistant Bharti 2025: कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर, जिला-रायपुर (छ०ग०) के अंतर्गत संचालित लीगल एड डिफेंस कांउसिल रायपुर के स्थापना हेतु नालसा लीगल डिफेंस कांउसिल सिस्टम, संशोधित स्कीम 2022 में जारी निशानिर्देश एवं छ०ग० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के पत्र क्रमांक 1730/एल.ए.डी.सी.एस./2023 दिनांक 26.6.2023 में दिये गये निर्देशानुसार निम्नालिखित पद में निर्धारित मानदेय पर एकवर्षीय संविदा नियुक्ति किये जाने भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
रिक्ति का विवरण –
पद का नाम-
- Office Assistant
- Office Peon
कुल रिक्तियों की संख्या – 02 पद
वेतनमान-
Office Assistant – 20,000
Office Peon – 12,000
शैक्षणिक योग्यता –
ऑफिस असिस्टेंट पद के लिये
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण
2. बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग कौशल और कम्प्युटर संचालित करने की क्षमता और डेटा फीट करने का कौशल होना चाहिये।
3.. पेपर की उचित सेटिंग के साथ अच्छी टायपिंग गति की दक्षता होनी आवश्यक है। (Good typing speed with proper setting of petition) किसी विश्वविद्यालयालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाण पत्र के साथ एम०एस०वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम ज्ञान।
4. श्रृतलेख लेने और न्यायालयों में प्रस्तुति के लिये फाइलें तैयार करने की क्षमता होनी चाहिये।
5.फाइल रखरखाव और प्रसंस्करण का ज्ञान होना चाहिये।
कार्यालय भुत्य पद के लिये :-
1.किसी मान्यता बोर्ड से कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण हो। (Educational Qualification 5 th (12 वी कक्षा) से अधिक योग्यताधारी अभ्यार्थियों के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
टीप- ड्राईव्हर, कुक, माली, इलेक्ट्रिशियन, बढ़ई एवं प्लबर के कार्य के अनुभव प्राप्त उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी जिन्होंने अनुभव के संबंध में अधिकृत प्राधिकारी / संस्था का प्रमाण-पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया हो । प्रमाण-पत्र फर्जी पाये जाने पर ऐसे अभ्यर्थी की सेवा उत्काल बिना किसी सूचना के समाप्त कर दी जावेगी एवं उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी।
महत्वपूर्ण दिनांक
आवेदन प्रारंभिक – 15-01-2025
आवेदन अंतिम -31-01-2025
आयु सीमा-
01/01/2025 की स्थिति में अभ्यर्थी की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए के आधिकारिक साइट पर उपलब्ध अधिसूचना का अवलोकन करे।
आवेदन फॉर्म कैसे भरे ? आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 31-01-2025 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर, रायपुर (छ०ग०), में रखे ड्रॉप बॉक्स पर न्यायिक कार्य दिवस पर डाले जा सकेंगे पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। दिनांक 31.01.2025 की संध्या 05:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
महत्वपूर्ण लिंक-
Also Read- cg adeo old question paper